किशनगंज, मई 6 -- पोठिया, निज संवाददाता। पोठिया प्रखंड के नवकट्टा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 13 के रोटी पट्टी गांव में नाला नहीं रहने के कारण जलजमाव होने से लोगों में परेशानी बढ़ गई है। हल्की फुल्की बारिश से सड़क पर एक फिट पानी का जमाव हो जाता है। बारिश का पानी एवं घरों से निकलने वाला गंदा व दूषित पानी लोगों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है। जिस कारण आवागमन में लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। रोटी पट्टी में दर्जनों परिवारो का घर है। एक दिन की बारिश होने से पक्की सड़क पर सप्ताह भर जल जमाव बना रहता है। स्थानीय ग्रामीण दिनेश राम,राजू राम,अलीम अंसारी,मो जाविद मो गुड्डू आदि ने बताया कि गांव में नाला निर्माण के लिए वार्ड सदस्य,पंचायत के मुखिया सहित प्रशासन से इसकी शिकायत की है,लेकिन सामाधान नही निकला। बारिश का पानी एवं घरों से...