नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- त्योहार खत्म हो गए हैं, लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर धमाकेदार मनोरंजन का मौसम अब भी बना हुआ है। नवंबर 2025 ओटीटी दर्शकों के लिए एक से बढ़कर एक वेब सीरीज और फिल्मों की सौगात लेकर आ रहा है। थ्रिलर, सस्पेंस, पॉलिटिक्स, कोर्टरूम ड्रामा और सुपरनैचुरल स्टोरीज हर जॉनर में कुछ नया और मसालेदार देखने को मिलेगा। बारामूला ओटीटी प्लेटफॉर्म - नेटफ्लिक्स, रिलीज डेट - 7 नवंबर कश्मीर की बर्फीली वादियों में सेट इस सुपरनैचुरल सस्पेंस ड्रामा की कहानी एक बच्चे की गुमशुदगी और डीएसपी रिदवान सैय्यद (मानव कौल) की जांच पर आधारित है। महारानी सीजन 4 ओटीटी प्लेटफॉर्म - सोनी लिव रिलीज डेट - 7 नवंबर हुमा कुरैशी एक बार फिर रानी भारती के किरदार में लौट रही हैं। इस बार कहानी बिहार से निकलकर राष्ट्रीय राजनीति के मैदान तक पहुंच गई है। मतलब इस बार रान...