लखनऊ, सितम्बर 27 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता सभी केंद्रीय परियोजनाओं का पैसा नवंबर से एसएनए-स्पर्श पोर्टल से जारी होगा। वित्त विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी करते हुए विभागों को निर्देश भेज दिया है। अपर मुख्य सचिव वित्त दीपक कुमार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि केंद्रीय परियोजनाओं के लिए यह व्यवस्था लागू की जा रही है। पोर्टल के तहत वित्तीय स्वीकृति और भुगतान आदि जारी किया जाएगा। प्रशासकीय विभाग केंद्र सरकार के संबंधित मंत्रालय से संपर्क करके केंद्र प्रायोजित योजनाओं के लिए स्वीकृति मिलने के बाद राज्यांश के लिए प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा जाएगा। भुगतान की प्रक्रिया भी इसी पोर्टल से होगी। मूल बाउचर अभिलेखों में सुरक्षित रखे जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...