जौनपुर, अक्टूबर 9 -- जौनपुर, संवाददाता। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने नवंबर महीने में विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं आयोजित करने का निर्णय लिया है। परीक्षा नियंत्रक ने सभी संबद्ध सभी महाविद्यालयों के प्रबंधकों और प्रधानाचार्यों को पत्र जारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि इस बार परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि में किसी भी प्रकार का विस्तार नहीं किया जाएगा, इसलिए सभी महाविद्यालय समय से तैयारी पूरी कर लें। विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी कॉलेजों को निर्देशित किया है कि नवंबर के प्रथम सप्ताह तक विषम सेमेस्टर (प्रथम, तृतीय, पंचम, सप्तम) के सभी पाठ्यक्रमों को हर हाल में पूर्ण करा लिया जाए। इसके लिए कॉलेज स्तर पर विशेष शैक्षणिक अभियान चलाने की बात कही गई है। विश्वविद्यालय का कहना है कि परीक्षा कार्...