कन्नौज, जनवरी 13 -- कन्नौज। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के पोर्टल में केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे तकनीकी संशोधन के कारण नवंबर से वेबसाइट काम नहीं कर रही है। इससे किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। न तो नए किसान योजना में जुड़ पा रहे हैं और न ही पहले से पंजीकृत किसान अपनी समस्याओं का समाधान करा पा रहे हैं।पोर्टल बंद होने के कारण जिन किसानों को वरासत में अपने नाम से पंजीकरण कराना है, उनका काम अटक गया है। इसके अलावा कई किसानों के दस्तावेजों का सत्यापन और आवेदन अपडेट भी नहीं हो पा रहा है। यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो हजारों किसान आगामी किस्त से वंचित हो सकते हैं। हर दिन बड़ी संख्या में किसान कृषि विभाग कार्यालय पहुंच रहे हैं, लेकिन पोर्टल न चलने के कारण उन्हें निराश होकर वापस लौटना पड़ रहा है। विभाग ने हेल्प डेस्क पर...