बेगुसराय, अक्टूबर 24 -- बीहट, निज संवाददाता। अमूनन देवोत्थान एकादशी के साथ ही चातुर्मास का समापन हो जाता है और शादी-विवाह समेत अन्य शुभ कार्य होने शुरू हो जाते हैं। चूंकि एक नवंबर को देवोत्थान एकादशी है और इस वजह से ठाकुर प्रसाद पंचांग के अनुसार 2 नवंबर से शादी-विवाह समेत अन्य शुभ कार्यो की शुरूआत हो जाएगी। वहीं, वाराणसी पंचांग के अनुसार 18 नवंबर से जबकि मिथिला पंचांग के अनुसार 20 नवंबर से शहनाई बजनी शुरू होगी। देवोत्थान एकादशी के दिन भगवान विष्णु चार महीने की योग निद्रा से जागने के उपरांत ही सनातन धर्मावलंबियों का शादी विवाह से लेकर अन्य मांगलिक कार्य शुरू होते हैं। मिथिला पंचांग के अनुसार इस वर्ष नवंबर में सात तथा दिसंबर में मात्र तीन ही विवाह के शुभ मुहूर्त हैं। वहीं, वाराणसी पंचांग के अनुसार नवंबर में नौ तथा दिसंबर में चार दिन विवाह क...