पलामू, नवम्बर 7 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में गुणवत्तापूर्ण सुविधाओं के विस्तार हेतु सरकार गम्भीर है। स्वास्थ्य केंद्रों का तेजी से एनक्वास आकलन जारी है। नवंबर समाप्त होती तक 35 नए स्वास्थ्य केंद्र के एनक्वास असेसमेंट का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिला गुणवत्ता परामर्शी संतोष कुमार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025- 26 में अप्रैल से अबतक 38 स्वास्थ्य केंद्रों का आकलन किया गया है। नवंबर तक 35 नए केंद्र के लिए भी आवेदन भेजे जायेंगे। संतोष कुमार ने बताया कि पूरी प्रक्रिया 3 चरणों में संपन्न होती है। पहला चरण में अंतरिक मूल्यांकन होता है। मूल्यांकन में 70% या इससे ज्यादा स्कोर प्राप्त करने पर जिला गुणवत्ता आश्वासन इकाई मूल्यांकन करती है। जिला टीम के आकलन में 70% स्कोर रहने पर तीसरा चरण में राज्य स्तरीय मूल्यांकन ह...