नई दिल्ली, नवम्बर 22 -- दिल्ली वाले एक बार फिर धुंध और धुएं के बीच सांस लेने को मजबूर हैं। शुक्रवार को शहर का औसत AQI 364 पर अटक गया, यानी नवंबर में लगातार 16वां दिन जब हवा 'बेहद खराब' श्रेणी में रही। एक दिन पहले तो ये 400 को भी पार कर गया था। आज भी दिल्ली की हवा जहरीली बनी हुई है। सुबह से ही आसमान में धुंध की चादर छाई हुई है और कई इलाकों में एक्यूआई 400 के पार पहुंच चुका है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) मामूली गिरावट के साथ औसतन 364 दर्ज किया गया। शुक्रवार सुबह यह 370 दर्ज किया गया था। गुरुवार को 391 था, जबकि इससे पहले और बढोतरी देखी गई थी। इसके साथ ही राजधानी में लगभग एक दर्जन स्थानों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 से अधिक दर्ज किया गया। विशेषज्ञों का कहना है कि आसमान साफ, तापमान म...