चाईबासा, सितम्बर 24 -- चाईबासा, संवाददाता। कोल्हान विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह नवंबर में आयोजित होगा। इस संबंध में मंगलवार को कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर अजिला गुप्ता ने एक महत्वपूर्ण बैठक विश्वविद्यालय के सभी संकायाध्यक्षों, विभागाध्यक्षों एवं पदाधिकारी के साथ की। बैठक की अध्यक्षता कुलपति ने दीक्षांत समारोह के महत्व एवं चार सत्रों के विद्यार्थियों को एक साथ उपाधियां प्रदान करने की चुनौती के संबंध में जानकारी देते हुए निर्देश दिया कि सभी तत्परता से इस कार्य में लग जाएं। विचार विमर्श के उपरांत यह तय हुआ कि दीक्षांत समारोह का आयोजन नवंबर के अंतिम सप्ताह में किया जाएगा। तिथि की अंतिम घोषणा महामहिम राज्यपाल सह कुलाधिपति से स्वीकृति प्राप्त होने के बाद की जाएगी। दीक्षांत समारोह सत्र 2021, 2022 , 2023 एवं,2024 में स्नातक एवं यास्नातकोत्तर उत्ती...