नैनीताल, अक्टूबर 7 -- नैनीताल, संवाददाता। कुमाऊं विश्वविद्यालय का 20वां दीक्षांत समारोह इस वर्ष नवंबर में आयोजित किया जाएगा। विवि प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी हैं। कुलसचिव डॉ. एमएस मंद्रवाल ने बताया कि समारोह की तिथि को लेकर कुलाधिपति एवं राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह को पत्र भेजा है। शीघ्र ही अंतिम तिथि घोषित की जाएगी। समारोह के दौरान पीएचडी उपाधियां प्रदान की जाएंगी, वहीं विभिन्न संकायों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक से सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही डी-लिट और डीएससी की उपाधियां भी प्रदान की जाएंगी। संबंधित प्रपत्रों और रिकॉर्ड की जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है ताकि चयनित सूची समय से तैयार की जा सके। समारोह का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थी औ...