मथुरा, नवम्बर 4 -- बार चुनाव को लेकर चल रहा धरना चौथे दिन भी जारी रहा। वक्ताओं ने गाजियाबाद में हो रहे बार चुनाव का हवाला देकर नवंबर में चुनाव कराने पर बल दिया। बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव कराए जाने को लेकर नाराज अधिवक्ता एक नवंबर से धरनारत हैं। मंगलवार को भी धरना जरी रहा। धरने को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि गाजियाबाद बार एसोसिएशन का 14 नवंबर को चुनाव होने जा रहा है। मथुरा बार एसोसिएशन हठधर्मिता पर अड़ी है। धरने में शामिल अधिवक्ताओं ने शीघ्र जनरल हाउस बुलाकर चुनाव की तिथि घोषित किए जाने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...