छपरा, अगस्त 25 -- सोनपुर , संवाद सूत्र। यहां के हरिहरनाथ मंदिर के सत्संग भवन में रविवार को हरिहरक्षेत्र पंचकोसी, चौदह कोसी व चौरासी कोसी परिक्रमा समिति की आयोजित पहली बैठक में कार्तिक पूर्णिमा के बाद 07 -08 नवंबर को हरिहरक्षेत्र सोनपुर से 300 किलोमीटर की 84 कोसी परिक्रमा निकालने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता पटना के समाजसेवी पंकज कुमार सिंह ने की जबकि संचालन इस्कॉन के संत व हिन्दू जागरण अध्ययन केंद्र के प्रांतीय प्रमुख संत सीतारामेश्वर दास जी ने किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि पंचकोसी परिक्रमा यात्रा मे देश के विभिन्न प्रांतों के दर्जनों साधु -संत और महात्मा भाग लेंगे। इस परिक्रमा से पूर्व उसी दिन गत वर्ष पूर्व की तरह पंचकोसी और चौदह कोसी परिक्रमा सोनपुर से हाजीपुर कौनहारा धाम तक आयोजित की जायेगी।बैठक को पंच कोसी परिक्रमा के शुभ...