नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- Hill Stations To Visit For Snowfall : नवंबर महीने से हल्की ठंड की शुरुआत हो चुकी है। यही वो महीना है, जब पहाड़ों पर ठंड बढ़ने के साथ बर्फ भी गिरने लगती है। जिसकी वजह से कई हिल स्टेशन बर्फ की सफेद चादर ओढ़ लेते हैं और उनका नजारा किसी जन्नत से कम नहीं लगता है। अगर आप भी शहर की भागदौड़ से दूर, बर्फबारी का मजा लेते हुए ठंडी हवाओं के बीच सुकून के दो पल बिताना चाहते हैं, तो यह महीना घूमने के लिए एकदम परफेक्ट है। अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ एक रोमांटिक वीकेंड एंजॉय करना चाहते हैं तो भारत के इन 3 हिल स्टेशन घूमकर जरूर आएं।औली, उत्तराखंड (Auli, Uttarakhand) औली, उत्तराखंड का एक छोटा और बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है, जो स्कीइंग और बर्फीले नजारों के लिए बेहद फेमस है। नवंबर के तीसरे या चौथे हफ्ते से यहां बर्फ गिरनी शुरू हो जाती ...