नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- देश के बड़े हिस्सों में नवंबर की शुरूआत से ही ठंड ने अचानक जोर पकड़ लिया। उत्तर भारत से लेकर मध्य भारत और यहां तक कि महाराष्ट्र तक, महीने के पहले पखवाड़े में न्यूनतम तापमान लगभग रोज ही सामान्य से नीचे दर्ज किया गया है। मौसम विभाग (IMD) के वैज्ञानिक इसे जलवायु की दृष्टि से असामान्य, लेकिन वर्ष दर वर्ष होने वाले उतार-चढ़ाव की सीमा के भीतर बता रहे हैं। आईएमडी के अनुसार, नवंबर माह में न्यूनतम तापमान सामान्य से 2-6 डिग्री सेल्सियस नीचे गिर गया है, जो जलवायु की दृष्टि से असामान्य है। उत्तर, मध्य और पूर्वी भारत के अधिकांश हिस्सों में कोल्ड वेव की स्थिति बनी हुई है, जिससे सुबहों में घना कोहरा और ठंडी हवाओं ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह बदलाव ला नीना प्रभाव और उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण हो ...