बिजनौर, सितम्बर 15 -- गुलदार लोगों को हमला कर मार रहा है लेकिन, नवंबर में गुलदार का खतरा अधिक बढ़ जाएगा। नवम्बर में चीनी मिल शुरू हो जाएंगी और किसान गन्ना छिलाई करने के लिए खेत में जाएगा। अब गुलदार लोगों के घरों तक आ रहा है और चीनी मिल चलने पर किसान गुलदार के नजदीक जाएंगे। नवंबर में गुलदार आतंक मचा सकता है। जिले में 400 से अधिक गुलदार गन्ने के खेतों में छिपे हैं। शिकार करने के बाद गुलदार एक बार फिर गन्ने के खेतों में छिप जाते हैं। जिले में 10 चीनी मिल है। सभी चीनी मिल नवंबर में चल जाएंगी। जिले में करीब ढ़ाई लाख हेक्टेयर में गन्ने का रकबा है। किसान गन्ना छिलाई के लिए खेतों में जाएंगे। साथ ही मजदूर दिन भर खेतों में रहकर गन्ना छिलाई करेंगे। ऐसे में गुलदार का खतरा ग्रामीणों को रहेगा। गन्ने के खेतों में मौत बनकर घूम रहे गुलदार किसी भी समय किसान ...