भागलपुर, अप्रैल 24 -- जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर (पीके) ने दावा किया कि नवंबर में बिहार में नया सीएम होगा, लेकिन वे नीतीश कुमार नहीं होंगे। लिखकर देने को तैयार हूं। बिहार की जनता को भ्रमित करने के लिए सरकारी तंत्र का दुरुपयोग बंद हो। जनता के पैसे से पीएम-सीएम कार्यक्रम का आयोजन करते हैं। महिला संवाद में जिस नेता का बखान किया जा रहा है, उनकी मानसिक स्थिति ही ठीक नहीं है। नीतीश के बेटे निशांत की संभावित राजनीतिक एंट्री पर पीके बोले, मैं उसे कोई नेता ही नहीं मानता हूं। ये बातें प्रशांत किशोर ने बुधवार को सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में कही। प्रशांत ने कहा, पीएम मधुबनी आ रहे हैं। वहां भारी भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी डीएम को दी गई है। सभी जिलों से बसों की व्यवस्था करने का जिम्मा डीएम को मिला है। यानी सरकारी खर्चे पर भीड़ ...