फतेहपुर, अक्टूबर 29 -- फतेहपुर। गरीब परिवार की बेटियों के हाथ पीले करने की तैयारियां जोरो पर चल रही है। शादी को सम्मान और भव्यता से आयोजित कराने के लिए विभाग ने कमर कस ली है। नवंबर माह के शुरुआत में ही लक्ष्य मुताबिक 621 जोड़े एक दूजे के होंगे। प्रति जोड़े पर सरकार एक लाख रुपए खर्च करेगी। जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह की तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है। अप्रैल माह से लेकर अभी तक लक्ष्य 621 के सापेक्ष 850 से अधिक आवेदन हो चुके है। विवाह योजना में सरकार पूर्व में प्रति जोड़े पर 51 हजार खर्च करती थी। ग्रहस्थी और सामग्री खर्च हटाने के बाद 35 हजार की राशि कन्या के खातें में भेजी जाती थी। इस दफा विवाह समारोह में गरीब बेटियों और उनके परिवारों को सहुलियत देने के लिए प्रति जोड़े पर एक लाख खर्च करने की योजना बनाई है। जिसमें 25 हजार ग्रहस्थी, 15 ...