फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 29 -- कायमगंज, संवाददाता एलआईसी एजेंट की हादसे में मौत पर पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचते ही परिवार के चीत्कार से लोगों के दिल दहल गए। नवंबर में बेटे की शादी की शहनाई बजनी थी। लेकिन पिता की मौत ने सबको झकझोर दिया। रविवार रात थाना शमसाबाद क्षेत्र के गांव नीबलपुर निवासी एलआईसी एजेंट भंवर पाल सिंह यादव की तेज रफ्तार कार की टक्कर से मौत हो गई थी। इस घटना ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है। उनकी पत्नी विनीता और उनके तीन बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है। भंवर पाल के घर में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पति की याद में पत्नी विनीता बेसुध हो गईं। उनकी आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। तीज के दिन पति की मौत का दुख और भी गहरा हो गया है। पिता को मौत से उनके बच्चों, योगेंद्र, गोविंद, बड़ी बेटी अरुना और छोटी बेटी मीनू...