प्रयागराज, सितम्बर 3 -- गाजियाबाद-टूंडला खंड में यातायात पावर ब्लॉक कार्य के कारण ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन और रेग्युलेशन करने का निर्णय लिया गया है। इसके कारण नवंबर में आठ ट्रेनें अपने परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। ट्रेन नंबर 15657 दिल्ली-कामाख्या 20 व 21 नवंबर को परिवर्तित मार्ग वाया-दिल्ली-नई दिल्ली-पलवल-आगरा छावनी-बाह-इटावा स्टेशन के रास्ते चलेगी। अलीगढ़, टूंडला, शिकोहाबाद स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा। इसी तरह 14038 नई दिल्ली-सिलचर 20 नवंबर को परिवर्तित मार्ग वाया-नई दिल्ली-पलवल-आगरा छावनी-बाह-इटावा स्टेशन के रास्ते चलेगी। 20434 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा सूबेदारगंज 20 व 21 नवंबर को परिवर्तित मार्ग वाया-अंबाला कैंट-सहारनपुर-मेरठ -खुर्जा स्टेशन के रास्ते चलेगी। इसी तरह 14217 प्रयागराज संगम-चंडीगढ़ से 21 नवंबर को परिवर्तन मार्ग वाया खुर्जा-मेरठ...