हापुड़, सितम्बर 8 -- हापुड़। नवंबर माह में जनपद हापुड़ के लोगों को क्रिटिकल केयर यूनिट की सौगात मिलेगी। जिला अस्पताल हापुड़ में बन रही यूनिट का निर्माण अब तक 80 प्रतिशत पूरा हो गया है। यूनिट में गंभीर बीमारियों के मरीज भर्ती किए जाएंगे। चार साल पहले दस्तोई रोड पर जिला अस्पताल चालू हुआ था। जब से अब तक धीरे धीरे यहां स्वास्थ्य सेवाओं में वृद्धि हो रही है। पूर्व में शासन स्तर से अस्पताल में गंभीर बीमारियों के मरीजों के इलाज के लिए क्रिटिकल केयर यूनिट के निर्माण का निर्णय लिया गया। 16 करोड़ का बजट आने के बाद निर्माण शुरू हुआ। अब क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण 80 प्रतिशत पूरा हो गया है। उम्मीद है कि सितंबर और अक्टूबर माह में शेष निर्माण कार्य पूरा हो जायेगा। शेष निर्माण कार्य पूरा होने के बाद अक्टूबर माह में क्रिटिकल केयर यूनिट चालू हो जायेगी। -मे...