बागेश्वर, नवम्बर 17 -- बागेश्वर। जिले में इस बार मौसम का मिजाज पूरी तरह बदला हुआ नजर आ रहा है। नवंबर में ही दिसंबर जैसी ठंड होने लगी है। घाटी वाले क्षेत्र सुबह से ही कोहरे के आगोश में आने लगे है। इससे यात्रियों से लेकर आम आदमी परेशान होने लगा है। लोगों ने प्रशासन से इस बार जल्द अलाव जलाने की मांग की है। व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष कवि जोशी ने कहा कि मौसम के मिजाज को देखते हुए समस्या के समाधान की मांग की है। कपकोट, भराड़ी आदि क्षेत्र भी कोहरे की चपेट में हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...