रामगढ़, जुलाई 21 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा होटल शिवम इन में संपन्न हुई। इसकी अध्यक्षता सेंसई मानस सिन्हा ने की। इस दौरान कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इसके तहत रेफरी ट्रेनिंग कोर्स का आयोजन सितंबर माह में कराने, ओपन कराटे चैम्पियनशीप नवंबर में कराने, वरीय प्रशिक्षकों का ट्रेनिंग कोर्स, इंटर स्कूल कराटे चैंपियनशीप का आयोजन जनवरी 2026 में कराने पर सहमती बनी। साथ ही उपाध्यक्ष और महासचिव के खाली पद का भरने पर चर्चा हुई। इसके बाद सर्वसम्मति से सेंसाई रंजीत केशरी को उपाध्यक्ष एवं हेजाज असदक को महासचिव चुना गया। धन्यवाद ज्ञापन सपोर्ट कराटे एसोसिएशन ऑफ झारखंड के कोषाध्यक्ष सेंसाई उदय कुमार के द्वारा किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...