पलामू, नवम्बर 7 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिला आयुष विभाग प्रत्येक प्रखंडों में ओस्टियोआर्थराइटिस तथा मस्क्यूलोस्केलेटिन विकारों से ग्रसित मरीजों के लिए 11 से 14 नवंबर तक शिविर लगाएगी। बायोमित्र कार्यक्रम अंतर्गत वृद्ध जनों की चिकित्सीय जांच एवं आयुष पद्धति से इलाज के लिए विशेष विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। दो दिवसीय शिविर दो चरणों में आयोजित किया जाएगा। पलामू जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामनारायण कारक ने बताया कि पिछले कई महीनों से लगातार विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें बड़ी संख्या में मरीज लाभान्वित हो रहे हैं। हड्डियों सहित अन्य अंगों से संबंधित गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीज का अनुभवी चिकित्सकों की टीम इलाज कर रही है। उन्होंने बताया कि नवंबर महीने के प्रथम चरण में दिनांक 11 एवं 12 को सतबरवा, चैनपुर, रामगढ़, सदर...