आगरा, दिसम्बर 6 -- आगरा रेल मंडल ने नवंबर में बिना टिकट यात्रा और अनियमित यात्रा को रोकने के लिए एक बड़ा अभियान चलाया। पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव के अनुसार, इस सघन अभियान के दौरान मंडल ने कुल 39,235 मामले पकड़े, जिससे रेलवे को 2.55 करोड़ रुपये का राजस्व मिला है। अभियान के तहत, बिना टिकट यात्रा के 20,526 मामले सामने आए, जिनसे 1.59 करोड़ रुपये वसूले गए। इसके अलावा, अनियमित यात्रा (जैसे गलत टिकट पर यात्रा) के 18,693 मामलों से 9.60 लाख रुपये का जुर्माना लिया गया है। वहीं, बिना बुक किए गए सामान के 16 मामलों से भी 7,590 रुपये की वसूली की गई। राजस्व वसूली के साथ-साथ, रेलवे ने ट्रेन और स्टेशन पर धूम्रपान करने वालों, गंदगी फैलाने वालों और बिना अनुमति वाले वेंडरों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की। यह अभियान रेलवे की आय बढ़ाने और यात्रियों को बेहतर व्यवस...