चंदौली, दिसम्बर 7 -- चंदौली, संवाददाता। सड़क हादसों में कमी लाने के उद्देश्य से जिले में बीत नवंबर में यातायात माह के तहत चलाए जा रहे विशेष वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस टीम ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 23 हजार से ज्यादा वाहनों का चालान किया था। इसमें सबसे ज्यादा नो पार्किंग में खड़े वाहनों का चालान किया गया था। अभियान में पुलिस ने चालान किए वाहनों से दो करोड़ 87 लाख से अधिक जुर्माना वसूला गया था। इससे राजस्व में बढ़ोत्तरी हुई। एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देश पर जिले में बीते नवंबर में यातायात माह के तहत विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया था। इस दौरान सीओ यातायात कृष्ण मुरारी शर्मा, की निगरानी में प्रभारी निरीक्षक यातायात सत्य प्रकाश यादव और यातायात एवं थाने की पुलिस टीम ने विशेष वाहन चेकिंग अभियान के दौरान बिना साइलेंसर या मो...