आगरा, दिसम्बर 6 -- नवंबर में आगरा रेल मंडल ने बिना टिकट और अनियमित यात्रा पर सघन अभियान चलाया। पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव के अनुसार बिना टिकट यात्रा के 20526 केस से 1.59 करोड़ रुपये, अनियमित यात्रा के 18693 केस से 9.60 लाख रुपये और बिना बुक लगेज के 16 केस से 7590 रुपये वसूले गए। धूम्रपान, गंदगी फैलाने और अनाधिकृत वेंडरों पर भी कार्रवाई हुई। अभियान से कुल 39235 केस में 2.55 करोड़ रुपये राजस्व मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...