रामगढ़, नवम्बर 1 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। जिला समाहरणालय स्थित खेल विभाग के कार्यालय में शनिवार को बैठक हुई। इसकी अध्यक्ष जिला पर्यटन सह खेल पदाधिकारी संजीत कुमार ने की। इस दौरान सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर चर्चा हुई। कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए खेल पदाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष हमारा देश सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती मना रही है। इसके तहत 25 नवंबर की तारीख तक युवाओं के बीच विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मेरा युवा भारत , हजारीबाग के जिला युवा अधिकारी रुद्र शेखर ने बताया कि युवाओं के बीच पोस्टर ,पेंटिंग, डिबेट, भाषण, निबंध, प्रश्नोत्तरी , योग, नुक्कड़ नाटक आदि कार्यक्रम विभिन्न विभिन्न महाविद्यालयों में आयोजित की जाएगी। राष्ट्रीय सेवा योजना, रामगढ़ की नोडल अधिकारी डॉ अनामिका कु...