बदायूं, नवम्बर 23 -- बदायूं। नवंबर महीने में पहली बार कोहरे ने धीरे-धीरे दस्तक शुरू की है। सर्दी के साथ कोहरा हाईवे और मार्ग से लेकर खेतों तक छाया रहा। वहीं जनमानस को सर्दी का एहसास कराया है। सर्दी का एहसास होते ही बाजार भी गर्म हो गए और खरीदारी देखी गई है। शनिवार की सुबह सर्दी भरे मौसम और कोहरा के बीच हुई। यह कोहरा सर्दी की सीजन का पहला कोहरा रहा। सुबह चार बजे से कोहरे ने दस्तक दी और आठ बजे के बाद तक कोहरा छाया रहा। आठ बजे के बाद कोहरा की दस्तक के बीच सूर्यदेव ने दस्तक दी और फिर लोगों को सर्दी से राहत मिली। नवंबर महीना अंतिम ओर चल रहा है। इसी बीच हल्के कोहरा के साथ दस्तक दी है और फसलों के लिए भी मौसम अनुकूल है। सुबह-सुबह घने कोहरे के बीच सड़कों से हाईवों तक वाहन लाइटें जलाकर चलते दिखे हैं तो वहीं सड़कों पर लोग गर्म कपड़ो में लिपटकर निकले...