हाथरस, जून 16 -- - चंदपा क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक से तय हुआ था अल्पिता का रिश्ता - चार फरवरी को गोद भराई की रस्म पूरी होने के बाद से परिवार में चल रही थी शादी की तैयारी हाथरस। कल्पिता की शादी को लेकर परिवार में तैयारियों का दौर चल रहा था। उसकी शादी नवंबर-दिसंबर में होनी थी। फरवरी के महीने में युवती की गोद भराई की रस्म हुई थी। कल्पिता के पिता राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी का रिश्ता चंदपा क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक से तय किया था। चार फरवरी को गोद भराई की रस्म भी हुई। शादी में ठंड के समय नवंबर-दिसंबर में होनी थी, लेकिन अभी शादी की तिथि फिक्स नहीं हुई थी। घर में बेटी की शादी को लेकर सभी तैयारी में जुटे थे। लेकिन बेटी की हत्या से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...