नई दिल्ली, अक्टूबर 18 -- Anniversary Spots for Couples in India: सर्दियों का मौसम प्यार और रोमांस से भरा होता है। वहीं, नवंबर से दिसंबर का समय उन कपल्स के लिए और भी खास हो जाता है जो अपनी शादी की सालगिरह मना रहे होते हैं। इस दौरान भारत के कई पर्यटन स्थल अपने सबसे खूबसूरत रूप में नजर आते हैं, कहीं झीलों की शांति होती है तो कहीं बर्फ से ढकी वादियां और कहीं समुद्र किनारे हल्की ठंडक के साथ सूरज की गरमाहट। इस मौसम में मौसम सुहावना, यात्रा आरामदायक और दृश्य मनमोहक होते हैं। अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ इस साल एक यादगार ऐनिवर्सरी ट्रिप प्लान करना चाहते हैं तो आइए जानते हैं भारत की कुछ बेहतरीन जगहें जहां नवंबर-दिसंबर में घूमना सबसे रोमांटिक अनुभव देगा। 1. उदयपुर, राजस्थान - झीलों का रोमांटिक शहरइसे 'सिटी ऑफ लेक्स' भी कहा जाता है और कपल्स के लिए ...