धनबाद, सितम्बर 2 -- धनबाद। दीपावली और छठ के मद्देनजर ट्रेनों में उमड़ने वाली भीड़भाड़ को देखते हुए रेलवे ने रक्सौल से चर्लपल्ली के बीच धनबाद होकर चलने वाली दोनों स्पेशल ट्रेनों को नवंबर तक चलाने की घोषणा की। चर्लपल्ली-रक्सौल स्पेशल चर्लपल्ली से 26 नवंबर तक हर बुधवार को, रक्सौल-चर्लपल्ली स्पेशल रक्सौल से 28 नवंबर तक हर शुक्रवार को, चर्लपल्ली-रक्सौल स्पेशल चर्लपल्ली से 29 नवंबर तक हर शनिवार और रक्सौल-चर्लपल्ली स्पेशल रक्सौल से दो दिसंबर तक सप्ताह में हर मंगलवार को चलती रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...