नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- नवंबर खत्म होने में अब महज 2 दिन बाकी हैं। ऐसे में आप इस महीने अपने लिए दमदार SUV खरीदने का प्लान बना रहा है, तो जीप की ग्रैंड चेरोकी बढ़िया ऑप्शन बन सकती है। दरअसल, कंपनी अपनी इस प्रीमियम और लग्जरी कार पर इस महीने 4 लाख का तक का डिस्काउंट दे रही है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 63 लाख रुपए है। हालांकि, डिस्काउंट के बाद इसकी रिवाइड्ज कीमत 59 लाख रुपए हो गई है। ये कंपनी के पोर्टफोलियो की सबसे महंगी और लग्जरी कार भी है।जीप ग्रैंड चेरोकी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस इसमें स्लिमर हेडलाइट्स और टेल लाइट्स के साथ अपने पुराने मॉडल की तुलना में एक शार्प डिजाइन मिलती है। इसके फ्रंट में Jeep का सिग्नेचर 7-स्लैट ग्रिल और 'Jeep' लोगो देखने को मिलता है। स्क्वॉयर-ऑफ व्हील आर्च, बॉडी क्लैडिंग और 20-इंच और मेटॉलिक ओलॉय व्हील्स ग्रैंड चेरोकी ...