देहरादून, अक्टूबर 8 -- रुड़की। उत्तम शुगर मिल लिब्बरहेड़ी में आगामी पेराई सत्र को सफल बनाने के लिए तैयारियां अंतिम दौर में पहुंच गई हैं। समिति और मिल प्रबंधन अधिकांश तैयारियां पुरी कर ली है। समिति सचिव अनंत सिंह ने बताया कि यदि मौसम ने साथ दिया तो नवंबर माह के पहले हफ्ते में लिब्बरहेड़ी मिल में पेराई सत्र शुरु हो जाएगा। इसके लिए समिति ने अधिकांस तैयारियां पुरी कर ली है। शुगर मिल की ओर से भी क्षेत्र में गन्ना क्रय केंद्र लगाने का काम इस हफ्ते शुरु कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...