मुजफ्फरपुर, नवम्बर 4 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में दूरस्थ शिक्षा निदेशालय की लंबित परीक्षाओं का परीक्षा फार्म नवंबर के अंत में भरा जाएगा। परीक्षा विभाग इसकी तैयारी में जुट गया है। लंबित परीक्षा लेने के लिए दो दिन पहले दूरस्थ शिक्षा निदेशालय की परीक्षा नियंत्रक प्रो. राम कुमार की अध्यक्षता में बैठक भी हुई थी। निदेशालय के लगभग 12 हजार छात्रों की परीक्षा बाकी है। ये परीक्षाएं वर्ष 2015 से 2017 तक की हैं। इनमें स्नातक के साथ पीजी के छात्र भी शामिल हैं। परीक्षा को लेकर एमए एजुकेशन के रेगुलेशन का पेच फंस रहा था, लेकिन उसे अब ठीक कर दिया गया है। बीआरएबीयू में कई वर्षों से दूरस्थ शिक्षा निदेशालय की परीक्षा के लिए प्रक्रिया चल रही है। परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भी आदेश दिया है। कोर्ट के आदेश के बाद बीआरएबीयू प्रशासन परीक्षा ...