हाथरस, नवम्बर 24 -- हाथरस, संवाददाता। माध्यमिक शिक्षकों के गुरुवर खेल महोत्सव सीजन-4 के दूसरे दिन रोमांचक क्रिकेट मुकाबले खेले गए। खेल दिवस का शुभारम्भ राजकीय हाई स्कूल के प्रधानाचार्य सुधीर चौधरी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। पहले मैच में भाभा ब्लास्टर और टैगोर टाइगर्स आमने-सामने रहीं। टॉस जीतकर भाभा ब्लास्टर के कप्तान मानवेंद्र सिंह ने गेंदबाजी चुनी। टैगोर टाइगर्स की टीम निर्धारित ओवर पूरे न खेल सकी और 91 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से चिराग ने 16 रन बनाए, जबकि कुबेर सिंह, गजेन्द्र पाल सिंह और मानवेंद्र सिंह ने 2-2 विकेट हासिल किए। जवाब में भाभा ब्लास्टर ने संयमित बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्य का पीछा किया। टीम की ओर से रविन्द्र सिंह ने 33 रन बनाए तथा कप्तान मानवेंद्र सिंह ने 16 रन का योगदान दिया। सर्वांगीण प्रदर्शन के आधार पर म...