जयपुर, नवम्बर 4 -- राजस्थान में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। मंगलवार सुबह राजधानी जयपुर में आसमान पर घने बादल छाए रहे और कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग के अनुसार, आज भी प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना बनी हुई है। वहीं, सोमवार को जोधपुर, उदयपुर, अजमेर और कोटा संभाग के कई हिस्सों में बारिश के साथ सर्दी ने दस्तक दी थी। जयपुर में मंगलवार को सुबह से ही बादल छाए रहे। कुछ इलाकों में हल्की बारिश से मौसम खुशनुमा बन गया। सुबह और शाम के तापमान में गिरावट देखने को मिली है। वहीं दिन में ठंडी हवाओं के कारण हल्की ठंड का अहसास हुआ। राजस्थान के पश्चिमी हिस्से में भी बारिश का असर देखने को मिला। बाड़मेर जिले के बालेरा इलाके में सोमवार को तेज बारिश हुई, जिससे सड़कों पर नदी जैसी स्थिति बन गई। कुछ ग्रामीण इलाकों...