संभल, नवम्बर 1 -- नवंबर माह की शुरुआत के साथ ही मौसम ने करवट ले ली है। शनिवार की सुबह घना कोहरा छा गया, जिससे जिलेभर में दृश्यता बेहद कम हो गई। मौसम में अचानक आए इस बदलाव से लोगों को नवंबर के पहले ही दिन सर्दी का अहसास होने लगा। बीते कई दिनों से आसमान में बादल छाए हुए थे और कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हुई थी। बारिश के बाद हवा में नमी बढ़ गई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार रात से ही ठंडी हवाएं चलने लगी थीं, और शनिवार की भोर में पूरा इलाका कोहरे की मोटी परत से ढक गया। कोहरे के चलते सुबह-सुबह सड़क पर चल रहे वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया। हाइवे और मुख्य मार्गों पर वाहनों को हैडलाइट जलाकर धीरे-धीरे चलना पड़ा। दृश्यता 20 से 30 मीटर तक सीमित होने से कई जगह वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर...