पीलीभीत, नवम्बर 8 -- पीलीभीत, संवाददाता। डीएसओ विकास कुमार ने बताया कि माह नवंबर के आवश्यक वस्तुओं का वितरण के लिए आठ नवंबर से 25 नवंबर तक तिथि निर्धारित की गई है। आवश्यकत वस्तुओं का वितरण सुबह आठ बजे से 12 बजे तक और दोपहर दो बजे से छह बजे तक किया जाएगा। अंत्योदय राशन कार्डधारकों को गेहूं 14 किलो प्रति राशन कार्ड व चावल 21 किग्रा प्रति राशन कार्ड और पात्र गृहस्थी राशन कार्ड को गेहूं दो किग्रा प्रति यूनिट, चावल तीन किग्रा प्रति यूनिट नि:शुल्क वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 25 नवंबर को आवश्यक वस्तुओं के वितरण की अंतिम तारीख होगी। ऐसे राशन कार्डधारक जिनका किसी कारणों से आधार कार्ड नहीं बना है अथवा जिनका अंगूठा-आंखें ई-पॉस मशीन स्वीकार नहीं कर रही है। वह 25 नवंबर को मोबाइल ओटीपी वेरीफिकेशन के माध्यम से आवश्यक वस्तुएं प्राप्त कर सकते हैं।...