फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 30 -- फर्रुखाबाद। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सांसद मुकेश राजपूत की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई, जिसमें एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत ने बताया कि नवंबर में जनपद में 44 सड़क दुर्घटनाएं हुईं। इन दुर्घटनाओं में 27 लोगों की मौत हुई है। जबकि 34 लोग घायल हुए हैं। सड़क दुर्घटनाओं में अधिकांश लोग दुपहिया वाहन सवार हैं। सांसद ने बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता जाहिर की। कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग को दुरस्त करायें। शुकरुल्लाहपुर रेलवे ओवरब्रिज पर लगी लाइट को चालू करान के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...