मोतिहारी, अगस्त 26 -- मोतिहारी, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के विभिन्न पंचायतों में हर घर नल योजना से वंचित वार्डों में शुद्ध पेयजल मुहैया कराने को लेकर कवायद शुरू कर दी गई है। मोतिहारी पीएचईडी के तहत चयनित हर घर नल योजनाओं के टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। एग्रीमेंट कर योजनाओं को शुरू करने की हरी झंडी दे दी गई है। पीएचईडी अंतर्गत आठ ब्लॉक के 340 योजनाओं पर कार्य शुरू होगा। जमीन उपलब्ध करा दी गई है। इन योजनाओं पर 77 करोड़ 50 लाख 32 हजार रुपए खर्च होंगे। इन योजनाओं को छह माह में पूरा करना है। योजनाएं पूरी होने के बाद तीन माह ट्रायल अवधि होगी। इसके बाद संबंधित वार्ड में पेयजल की सुचारू रूप से सप्लाई शुरू हो जाएगी। मोतिहारी, पिपराकोठी व रामगढ़वा प्रखंड में शुरू होने जा रहा कार्य मोतिहारी ब्लॉक में हर घर नल जल योजना से वंचित वार्ड में 3...