भागलपुर, जनवरी 10 -- पीरपैंती निज प्रतिनिधि बिहार सरकार के महत्वाकांक्षी सात निश्चय योजना के तहत नल जल योजना का काम प्रखंड की कई पंचायतों में लोगों की सुविधा के लिए किया गया है, ताकि पंचायत वासियों को पानी की कोई दिक्कत नहीं हो। लेकिन ज्यादातर नल जो लगाए गए हैं वे बेहद कमजोर हैं और जैसे-तैसे लगा दिए गए हैं। ज्यादातर जगह टोंटी टूट भी गया है। ठीक सड़क किनारे नल लगाए गए हैं। जिससे की पानी सड़क पर बहता रहता है। कई लोग पानी लेने के बाद नल खुली छोड़ देते हैं। सड़क पर पानी पर बहने से सड़क भी टूटती जा रही है और लोगों को परेशानी हो रही है। प्रखंड की बारा पंचायत में संतोषी साह के घर के पास से गोपाल तांती के घर से सत्य नारायण शर्मा के घर तक सड़क पर बिन बारिश सालों भर जल और कीचड़ जमाव हो रहा है। जबकि लगातार पानी बहते रहने से सड़क गड्ढ़ों में तब्दील ह...