बदायूं, दिसम्बर 8 -- बदायूं, संवाददादता। पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट और गालीगलौज के मामले में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि उन्होंने महिला के साथ मारपीट की और गंभीर चोटें पहुंचाईं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। मामला कादरचौक थाना क्षेत्र के लालूपुर नगरिया गांव का है। यहां के रहने वाली आशा पत्नी मुन्नालाल के ससुर रामबाबू ने कादरचौक पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 17 नवंबर 2025 को रात लगभग आठ बजे आशा घर के सामने सरकारी नल से पानी भरने गई थी। तभी गांव के धीरेंद्र उर्फ रावण पुत्र लालाराम, सोनपाल पुत्र हेतराम, रमेश पुत्र डाल सिंह और कुवंरपाल उर्फ छोटे पुत्र रामचंद्र ने पुरानी रंजिश को लेकर गालीगलौज करते हुए लाठी-डंडों से उस पर हमला किया। आवाज सुनकर परिवार के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे, लेकिन आरोपी जान से मारने की धमकी देक...