बहराइच, अगस्त 24 -- बिछिया, संवाददाता। कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के निशानगाड़ा रेंज अंतर्गत कारीकोट गांव निवासी कृपा शंकर पाठक पुत्र सोहन लाल पाठक शनिवार कीरात अपने घर के बाहर लगे नल से पानी भरने गए थे तभी अचानक सांप ने उनके पैर में काट लिया। लोगों सांप कांटे गए पैर का फोटो खींचकर वन्य जीव विशेषज्ञ, नेचर एन्वायरमेंट एंड वाइल्डलाइफ सोसाइटी अभिषेक को व्हाट्सएप किया। उन्होंने फोटो से पहचान के बाद कहा कि यह जहरीला सांप नहीं है। हालांकि परिजन अस्पताल ले गए। उन्होंने कहा कि अगर सांप रात में काटे और अगर आपने सांप को नहीं देखा यह फिर सांप की पहचान नहीं कर पा रहे है तो ओझा व झाड़फूंक के चक्कर में न पड़ें। तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जाएं वहां डॉक्टर आपके खून की जांच करेगा कि कितना जहर आपके शरीर मे फैला है या नहीं फैला है उसकी जांच करने के पश्...