सिद्धार्थ, जून 11 -- डुमरियागंज। डुमरियागंज नगर पंचायत के वार्ड नंबर तीन लोहियानगर मंधतवा में नल से पानी भरने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसमें दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। वार्ड निवासी गुलजार पुत्र छांगुर ने इटवा थाने में तहरीर देकर कहा कि सोमवार की रात घर पर लगा नल खराब हो गया था। प्यास लगने पर पड़ोसी के घर के सामने लगे नल से पानी भर रहा था। रात में तो कोई कुछ नहीं बोला लेकिन मंगलवार की सुबह होते ही पड़ोसी लाठी डंडों से हमारे ऊपर हमला कर दिए। इससे सर में काफी चोटे आई है। प्रभारी निरीक्षक इटवा श्याम सुंदर तिवारी ने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से केस दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...