मुजफ्फरपुर, सितम्बर 26 -- मुजफ्फरपुर। नगर निगम को पानी के लिए टैक्स देते हैं, फिर भी बूंद-बूंद को तरसते हैं। यह हाल है वार्ड 22 स्थित कल्याणी बाड़ा मोहल्ले का। यहां लोग दोहरी दुश्वारियों से दो-चार हो रहे हैं। एक प्रकृति तो दूसरा प्रशासन। इलाके में जलस्तर नीचे चले जाने से चापाकल सूख चुके हैं। जो संपन्न हैं, उनके यहां सबमर्सिबल और मोटर लगे हुए हैं। उन्होंने तो प्रकृति प्रदत्त परेशानी का तात्कालिक समाधान ढूंढ लिया है, लेकिन जो सप्लाई के पानी पर ही निर्भर हैं, उन्हें निगम प्रशासन से त्वरित पहल की दरकार है। क्योंकि, इनकी हर सुबह पानी लेने के लिए कतार में लगने से शुरू होती है। यह समस्या पिछले चार माह से बढ़ गई है। पहले बीबी कॉलेजिएट पंप से सप्लाई का पानी आता था तो ज्यादा दिक्कत नहीं थी, लेकिन अब इलाके को सबमर्सिबल पंप से जोड़ दिया गया है, जिससे...