जहानाबाद, अप्रैल 19 -- करपी, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत के कई वार्डों में नल से जल नहीं गिर रहा है, जिसके कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता गुड्डू शर्मा ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय के वार्ड संख्या 4, 5, 7 एवं 11 में नल से जल नहीं गिर रहा है। इसके कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। अभी गर्मी की शुरुआत हो चुकी है। शुरुआत में ही नल जल की आपूर्ति ठप होने से आम जनता काफी परेशान हैं। इन्होंने बताया कि समस्या को लेकर असलम अंसारी, जयराम शर्मा, आनंद पाठक, शैलेश बिंद, श्रीकांत चौधरी के साथ मिलकर बीडीओ से शिकायत की गई थी। शिकायत के उपरांत प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा निरीक्षण भी किया गया था। बीडीओ ने आश्वासन दिया था कि शीघ्र ही नल से जल की आपूर्ति शुरू करवा दी जाएगी ।लेकिन ए...