प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 19 -- पट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। नल लगाने के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। घटना में दोनों पक्षों के पांच लोग घायल हुए हैं। दोनों पक्षों ने थाने पर शिकायत की है। आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के धनसार गांव निवासी महावीर का आरोप है कि वह अपनी आबादी की भूमि पर सोमवार को पानी पीने के लिए नल लगवा रहे थे। इस दौरान विपक्षी इंद्रजीत आदि लाठी-डंडा लेकर आए। मारपीट करने लगे। मारपीट में कुसुम पत्नी महावीर, नीलम पत्नी राम सजीवन और विष्णु पुत्र राम सजीवन तथा दूसरे पक्ष से इंद्रजीत को भी चोटें आई हैं। मारपीट में गंभीर रूप से घायल कुसुम बेहोश हो गई थी। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्ध पुलिस को तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...