सिमडेगा, अप्रैल 3 -- सिमडेगा,जिला प्रतिनिधि। जिले में जल नल योजना कागज में सही लेकिन धरातल में खानापूर्ति की जा रही है। पूरे जिले में लगभग एक लाख से ज्यादा घरों को जल नल योजना लगनी है। पर संवेदको द्दारा गुणवत्ता का ध्यान नही दे रही है। गांवो में जलनल योजना की रफ्तार काफी धीमी है। कई जगहों पर पाइप को जमीन के ऊपर छोड़ दिया गया है। वही कहीं पर घर के पास लगने वाले फाउंडेशन चालू होने से पहले ही दम तोड़ रही है। कहीं गड्डा कर पाइप तो बिछाया गया पर गड्डा भरा नही गया है। वही कुछ जगहों पर ग्रामीणों खुद से गड्डा भर रहे है। जमीन के ऊपर पाइप रहने से टूटने का खतरा भी बढ़ गया है। ग्रामीणों को जल नल की सुविधा का इंतजार अभी और लंबा होता जा रहा है। विदित है कि सिमडेगा विधायक भुषण बाड़ा, कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने भी विस सत्र में जल नल योजना में वि...