मुंगेर, जून 11 -- तारापुर, निज संवाददाता। एसडीओ राकेश रंजन कुमार ने मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय कक्ष में विभागीय अधिकारियों एवं अभियंताओं के साथ सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक की। एसडीओ ने बताया कि दो विभागों में कार्यों को लेकर समस्याएं सामने आई हैं। इनमें पीएचईडी विभाग के अंतर्गत नल-जल योजना में स्थानीय लोगों द्वारा मोटर लगाने की शिकायतें मिली है, जिसके कारण जलापूर्ति बाधित हो रही है। संबंधित अधिकारियों को कड़ी हिदायत दी गई कि ऐसी स्थिति में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा सर्वेक्षण कार्यों में भ्रष्टाचार की शिकायतें प्राप्त हुई हैं। एसडीओ ने इस पर सख्त रूख अपनाते हुए दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई का निर्देश दिया। एसडीओ ने चेतावनी दी कि यदि किसी अंचल कार्यालय में प्र...