एटा, सितम्बर 2 -- गांव नगला जगरूप में नल से पानी निकालते समय करंट लगने से बालिका अचेत हो गई। परिवारीजन घबरा गए और आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। चिकित्सक ने बालिका को मृत घोषित कर दिया। बेटी घर में इकलौती थी। परिवारीजनों ने पुलिस को सूचना नहीं दी है। कोतवाली देहात के गांव नगला जगरूप निवासी सृष्टि शर्मा (10) पुत्री अवनीश शर्मा घर में इकलौती थी और इनके दो भाई है। नल में समर लगा रखी है। मंगलवार सुबह बालिका नल चलाकर पानी भर रही थी इसी दौरान नल में करंट आ गया। करंट की चपेट में आकर बालिका अचेत हो गई। परिवारीजन घबरा गए और बेटी को लेकर मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। चिकित्सक ने बेटी को मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई है। बिना पुलिस को सूचना दिए परिवारीजन शव को अपने साथ ले गए। बता दें कि लगातार हो रही बारिश के चलते हादसे...